72 HOORAIN Official Trailer
फिल्म 72 हूरें का ट्रेलर रिलीज,
देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
72 Hoorain” is a tale, where conviction merges with chaos, where belief dances with brutality, and where the unimaginable becomes a haunting reality. Prepare to be swept away by “72 Hoorain,” a gripping tale that delves into the depths of the human psyche and explores the twisted paths taken by Fidayeens. In this riveting narrative, an unfathomable force is unleashed, driven by a belief so fierce that it defies all logic. These Fidayeens, bound by an unyielding faith, embark on a harrowing journey that leads them to the celestial realms. Their ultimate goal? To meet the legendary 72 Virgins, known as the Hoorain.
फिल्म का ट्रेलर आतंकवाद की काली दुनिया के सच को उजागर करता दिखा. ट्रेलर के मुताबिक, आतंकवादी पहले लोगों का ब्रेनवॉश करते हैं. इसके बाद वो उन्हें मासूमों लोगों की जान लेने पर मजबूर करते हैं. आतंकवादियों का मानना है कि जो इंसान अपनी जान कुर्बान करके लोगों की जिंदगी तबाह करता है, खुदा उन्हें जन्नत में पनाह देते हैं.
तुमने जो जिहाद का रास्ता चुना है, वो रास्ता तुम लोगों को सीधा जन्नत में लेकर जाएगा। हा हा हा… कंवारी, अनछुई हूरें तुम्हारी होंगी तुम्हारी। हमेशा के लिए… यह डायलॉग फिल्म ’72 हूरें’ के ट्रेलर में सुनाई देता है। फिल्म जुलाई में रिलीज होने वाली है। उससे पहले ही कुछ लोग आपत्ति जता रहे हैं। ट्रेलर में ओसामा बिन लादेन, अजमल कसाब, याकूब मेमन, मसूद अजहर, हाफिज सईद जैसे आतंकियों की तस्वीरें दिखाई देती हैं। ट्रेलर की शुरुआत में दिखाई देता है- 72 हूरों की सच्चाई/फितूर से परदा उठाना है। ऐसे में सवाल उठता है कि 72 हूरों का सच क्या है? अक्सर आपने कई इस्लामिक एक्सपर्ट को यह कहते सुना होगा कि मौत के बाद जन्नत मिलेगी और वहां 72 हूरें तुम्हारा स्वागत करेंगी। फिल्म में दिखाया गया है कि यही लालच देकर लादेन से लेकर हाफिज सईद जैसे आतंकियों ने युवाओं को जिहाद के लिए उकसाया। कसाब जैसे आतंकी 72 हूरों की लालच में मरने के लिए राजी हो गए। वे फिदायीन बन गए।
कसाब से कहा था, तुम जन्नत में जाओगे…मारते रहना
क्या खुद को उड़ा देने से सच में हूरें मिलती हैं या आतंकी सिर्फ इसे टूल के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं? मौलाना यह तक कहते हैं कि जन्नत में कम उम्र की बेहद सुंदर लड़कियां होंगी। हूरों का चेहरा चमकीला होगा। यह भी कहा जाता है कि जन्नत के घर में 80 हजार नौकर होंगे। जरा सोचिए, 25 साल का मजदूर अजमल कसाब परिवार के साथ जिंदगी बिता रहा था। वह आतंकी कैसे बन गया? उसने चौथी कक्षा तक पढ़ाई की थी। पिता गरीब थे, एक दिन जकीउर रहमान से मुलाकात हुई। उसे भरोसा दिलाया गया था कि काम में खतरा है लेकिन उसके परिवार की इज्जत बढ़ जाएगी। उसे आतंकी ट्रेनिंग दी जाने लगी लेकिन किसी से बात करने की परमिशन नहीं थी।
एक दिन उसे सीडी दिखाकर कत्लेआम करने का टारगेट दिया गया। उसे तो जिहाद के बारे में पता भी नहीं था। पकड़े जाने के बाद उसने बताया था, ‘मुझे पता नहीं जिहाद क्या होता है पर वे कहते थे कि जन्नत मिलेगी। मैंने बस पैसों के लिए ये सब किया। मेरे पिता को लाखों मिला होगा, मुझे बताया नहीं गया।’ ट्रेनिंग देने वालों ने कसाब से कहा था, ‘जब तक जिंदा रहना, लोगों को मारते रहना… तुम जन्नत में जाओगे।’ पकड़े जाने के बाद उसे अपने किए पर पछतावा हो रहा था।
स्वर्ग की अप्सरा = जन्नत की हूर?
इस्लामिक स्कॉलर शोएब जमई की मानें तो कुरआन और हदीस में हूरों का जिक्र है। एक टीवी शो में जमई ने तर्क रखा, ‘जितने भी वैदिक ग्रंथ हैं महाभारत, पुराणों में कई जगह अप्सराओं का जिक्र है उसी को हूर भी कहा जाता है, जो स्वर्ग में पाई जाती हैं। स्वर्ग की अप्सराएं मतलब जन्नत की हूरें।’ ऐसे में सवाल उठता है कि क्या किसी हिंदू को अप्सराओं का लालच देकर आतंकी बनने के लिए उकसाया गया? जमई ने यह भी कहा कि इस्लामिक ग्रंथ में हूरों का जिक्र है लेकिन कोई संख्या नहीं दी गई है।
‘हूर का लालच देकर करते हैं माइंड कंट्रोल’
टीवी डिबेट में मौजूद वकील, एक्टिविस्ट और कबीर फाउंडेशन की संस्थापक सुबुही खान ने कहा कि साइकॉलजी में एक चीज होती है कि अगर किसी का व्यवहार अपने अनुकूल कराना हो तो आप उसे रिवॉर्ड और पनिशमेंट के हिसाब से उसका माइंड कंट्रोल कीजिए। यही है जन्नत और दोजख की ग्राफिक डीटेल्स। ये लोग मुसलमान बच्चों को सिर्फ इस्लामिक स्टेट बनाने के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं, जिससे उसका दिमाग न खुले। मैंने कुरआन में कहीं भी 72 हूरों का जिक्र नहीं पढ़ा है। मैं मुसलमान बच्चों से कहना चाहती हूं कि जन्नत और दोजख की ग्राफिक डीटेल्स केवल दिमाग को कंट्रोल करने के लिए बनाई गई हैं। जन्नत में हूरे हैं, दूध और शहद की नदियां हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर कोई हमसे गलती हो जाए तो हमें गर्म तेल में पकौड़े की तरह तला जाएगा। सांप-बिच्छू काटेंगे। यानी लालच और डर का इस्तेमाल ये लोग मुसलमान बच्चों का माइंड कंट्रोल करने के लिए करते हैं। कुछ समय के बाद वह अपनी सोचने-समझने की क्षमता भी खो देता है। कोई भी जागरूक आदमी बम बनकर फट नहीं सकता है, उसे मानसिक गुलाम बनाकर ऐसा करवाया जाता है।’
हूरों का आंकड़ा 72 कहां से आया
मुस्लिम एक्सपर्ट मुमताज आलम का कहना है कि कुरआन में कहीं नहीं लिखा है कि हूरें मर्दों के लिए हैं। हूरें मतलब हैरत में डालने वाली कोई चीज। हूरें पुरुष या महिला भी हो सकती हैं। कहीं कुरआन में जिक्र नहीं है कि हूरें मर्दों को मिलेंगी। वहां ऐसे नौजवान बच्चे गुलाम की शक्ल में मिलेंगे। एक हदीस में यह रवायत मिलती है 72 की, उससे जोड़कर यह नंबर आया है। महिला को ‘चीज’ कहने पर महिला एक्सपर्ट ने आपत्ति भी जताई। इस डिबेट में काफी विवाद हुआ था।
पारदर्शी हूर को किसी ने हाथ भी नहीं लगाया
महिला स्कॉलर अंबर जैदी कहती हैं कि 156 फीट की ट्रांसपैरेंट हूर होगी जिसे कभी किसी ने हाथ नहीं लगाया होगा। उसकी कलाई भी नजर आ जाए तो घने अंधेरे में आंखें चकाचौंध हो जाएंगी। वह वर्णन एक महिला जेंडर का होता है। हजारों वीडियो मिल जाएंगे जिसमें कहा जाता है कि आप ऐसे जिंदगी गुजारेंगे तो आपको जन्नत में जाकर हूर मिलेगी। अगर सच नहीं है तो किसी इस्लामिक संगठन ने इसका काउंटर क्यों नहीं दिया। क्यों किसी ने नहीं कहा कि लादेन, जैश जैसे लोग गलत चीज इस्लाम के नाम पर कर रहे हैं। आज से नहीं, सदियों से ऐसी चीजें सुनी-सुनाई जाती रही हैं लेकिन इसका खुलकर विरोध या सच्चाई नहीं बताई गई।
कुछ साल पहले गार्जियन के पत्रकार इब्र वकार ने एक लेख लिखकर बताया था कि कैसे नौजवानों को आतंकी बनाने के लिए 72 हूरों के सपने दिखाए जाते हैं। यह कट्टरपंथियों के ब्रेनवॉश का तरीका है।