SSC MTS 2021 Paper II Result | एसएससी एमटीएस मेंस रिजल्ट जारी

SSC MTS 2021 Paper II Result 

एसएससी एमटीएस मेंस रिजल्ट जारी

 

SSC MTS 2021 Paper II Result: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टॉस्किंग स्टाफ तथा हवलदार के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी किया था MTS के प्री परीक्षा पास उम्मीदवारों का आज आयोग द्वारा SSC MTS Paper II Admit Card भी जारी कर दिया गया था जिसका रिजल्ट आज आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है, यदि आप SSC MTS 2021 Paper II Exam में भाग लिए थे तो अपना रिजल्ट निचे दिए गए लिंक के माध्यम से देख सकते हैं।

SSC MTS Paper II Exam Date 2022 की परीक्षा 06 नवम्बर 2022 को हुई थी और आज 13 फरवरी 2023 को एसएससी एमटीएस मेंस रिजल्ट पीडीएफ जारी कर दिए गया है, ऐसे में इस लेख के माध्यम से आप इसके रिजल्ट के जांच करने की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक जानेंगे।

SSC MTS & Havaldar Recruitment 2022 – संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नाम एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती 2022
भर्ती बोर्ड का नाम कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी)
पद का नाम मल्टी टॉस्किंग स्टाफ और हवलदार
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
लेख कैटेगरी Sarkari Result
पदों की संख्या हवलदार : 3603 पद, मल्टी टॉस्किंग स्टाफ : 3698 पद

महत्वपूर्ण तिथियाँ

SSC MTS आवेेेदन की शुरुआत 22/03/2022
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ 30/04/2022
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि 02/05/2022
फॉर्म सुधार तिथि 05-09 मई 2022
MTS परीक्षा तिथि 06/11/2022
SSC MTS Answer Key जारी होने की तिथि अघोषित
SSC MTS मेंस एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि परीक्षा के पहले
MTS pre रिजल्ट जारी तिथि 17/10/2022
MTS मेंस रिजल्ट जारी तिथि 13/02/2023

आवेदन फीस

जनरल/ओबीसी 100/- रुपये
एससी/एसटी शून्य/- रुपये
महिला शून्य/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोड डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

आयु सीमा – 01/01/2022

न्यूनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु 25-27 वर्ष (विभाग के अनुसार)

इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

भर्ती का विवरण

पद का नाम पदों की संख्या योग्यता
हवलदार 3603 पद भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण
वाकिंग: पुरुषों के लिए 1600 मीटर 15 मिनट में तथा महिलाओं हेतु 1 किलोमीटर 20 मिनट
साइकिलिंग: पुरुष 8 किलोमीटर 30 मिनट में महिला 3 किलोमीटर 25 मिनट में।
लंबाई: महिला- 152 सेमी, पुरुष- 157.5 सेमी
चेस्ट: 76-81 सेंटीमीटर (केवल पुरूष हेतु)
मल्टी टॉस्किंग स्टाफ (एमटीएस) पदों की संख्या जल्द ही जारी की जाएगी। भारत के किसी मन्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण

इसके अलावा पदों और उनके योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें।

SSC MTS 2021 Paper II Result ऐसे डाउनलोड करें

SSC MTS 2021 Paper II Result को 13/02/2023 को जारी किया गया है। उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके कर सकते हैं –

  1. रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार हमारे द्वारा नीचे दिए गए मेंस रिजल्ट डाउनलोड डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद रिजल्ट पीडीएफ सूची को डाउनलोड बारी बारी डाउनलोड करें।
  2. रिजल्ट के पीडीएफ में आप अपना नाम या रोल नंबर सर्च कर सकते हैं।
  3. इसके अलावा आप आधिकारिक वेबसाइट के जरिए भी इस भर्ती का रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
  4. इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर SSC MTS 2021 Paper II Result से संबंधित लिंक पर क्लिक करें और इसे पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर लें।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

एसएससी MTS मेंस/PET/PST रिजल्ट डाउनलोड करें – लिस्ट 1 – लिस्ट 2 – लिस्ट 3 आधिकारिक वेबसाइट

NTA UGC NET JRF December 2022

आईएफएससीए सहायक मैनेजर भर्ती 2023

SGPGI

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *