SSC CGL 2021 Tier III Result | एसएससी सिजियल टियर III रिजल्ट
SSC CGL 2021 Tier III Result
एसएससी सिजियल टियर III रिजल्ट
SSC CGL 2021 Tier III Result : स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (एसएससी) ने हाल में कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल की भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था, जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरें थे और प्री परीक्षा उत्तीर्ण है उन सभी उम्मीदवारों का SSC CGL 2021 Tier III Admit Card जारी हुआ था जो भी उम्मीदवार टीयर III परीक्षा में भाग लिए थे उनका SSC CGL 2021 Tier III Result जारी हो गया है।
SSC CGL 2021 Tier III की परीक्षा 21 अगस्त 2022 को हुई थी और आज 20 दिसम्बर 2022 को टियर III परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है, ऐसे में इस लेख के माध्यम से आप इसके रिजल्ट के जांच करने की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक जानेंगे। रिजल्ट के साथ उम्मीदवार चाहें तो SSC CGL 2021 Tier III Result Cut Off भी प्राप्त कर सकते हैं।
एस.एस.सी. कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल भर्ती 2021 – संक्षिप्त विवरण
- भर्ती का नाम: एस.एस.सी. कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल भर्ती 2021
- भर्ती बोर्ड का नाम: स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (एसएससी)
- पद का नाम: असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर तथा अन्य पद।
- आवेदन की प्रक्रिया: ऑनलाइन
- लेख कैटेगरी : रिजल्ट
- विज्ञापन संख्या: F. No. 3/6/2021-P&P-I
महत्वपूर्ण तिथियाँ
आगे बढ़ने से पूर्व उम्मीदवार नीचे दी गई महत्वपूर्ण तिथियों पर एक नजर डाल लें –
- आवेेेदन की शुरुआत: 23 दिसम्बर 2021
- आवेदन करने की आख़िरी तारीख़: 23 जनवरी 2022 शाम 11:30 बजे तक।
- परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि: 25 जनवरी 2022
- ऑफ़लाइन इ-चालान भुकतान करने की आखिरी तिथि: 27 जनवरी 2022
- फॉर्म सुधार तिथि: 28/01/2022 से 01/02/2022
- परीक्षा तिथि टियर III : 21 अगस्त 2022
- एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: 14/08/2022
- टियर III रिजल्ट जारी होने की तिथि: 20/12/2022
आवेदन फीस
आवेदन फीस की सूचना निम्नलिखित है –
- जनरल/ओबीसी: 100/- रुपये
- एससी/एसटी: शून्य/- रुपये
- महिला: शून्य/- रुपये
- परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोड : शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान के जरिए किया जा सकता है।
आयु सीमा – 01/01/2022
इस भर्ती के लिए योग्य होने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित आयुसीमा के मानदंडों का पालन करना होगा –
- न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
- अधिकतम आयु: 27-32 वर्ष (पदों के अनुसार)
इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।
योग्यता
कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी वर्ग में स्तानक की डिग्री होनी चाहिए। योग्यता से संबंधित सभी जानकारियों के लिए अभ्यर्थी अधिसूचना जरूर पढ़ें।
SSC CGL Recruitment 2021 – चयन-प्रकिया
इस भर्ती हेतु आयोग के द्वारा तीन चरणों (टियर -I, टियर -II, टियर -III) में परीक्षा कराई जाती है, टियर -I को उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी हो टियर -II की परीक्षा के लिए योग्यता माना जायेगा। ऐसे ही टियर -II की परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी को टियर -III की परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। अभ्यर्थी का फाइनल चयन तीनों टियर में हासिल किये गये अंक के आधार पर किया जाएगा। चयन-प्रकिया की अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी अधिसूचना पढ़ें।
SSC CGL 2021 Tier III Result ऐसे करें डाउनलोड
SSC CGL 2021 Tier III Result रिजल्ट 20/12/2022 को जारी किया गया है। उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके डाउनलोड कर सकते हैं –
1. | रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार हमारे द्वारा नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा। |
2. | रिजल्ट के पीडीएफ में आप अपना नाम या रोल नंबर सर्च कर सकते हैं। |
3. | इसके अलावा आप आधिकारिक वेबसाइट के जरिए भी इस भर्ती का रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। |
4. | इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एसएससी सीजीएल 2021 टियर III रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें और इसे पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर लें। |
5. | अगर आप इस भर्ती में चयनित हुए हैं तो आपका नाम और रोल नंबर इस पीडीएफ में प्रदर्शित होगा। |