DelhiMetro में सनसनी मचाने वाली बिकिनी गर्ल की ये है असल कहानी

Delhi Metro Viral Video: Meet Rhythm Chanana, The ‘Bikini Girl’ Who Set Internet Abuzz

Delhi Metro Viral Video: Meet Rhythm Chanana

सनसनी मचाने वाली बिकिनी गर्ल

The ‘Bikini Girl’ Who Set Internet Abuzz

DelhiMetro में सनसनी मचाने वाली बिकिनी गर्ल की ये है असल कहानी

दिल्ली मेट्रो में एक बिकिनी पहनकर सफर करने वाली एक लड़की इन दिनों सुर्खियों में है. उसके वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.

मेट्रो में बिकनी पहने वाली लड़की ने वीडियो बनाने वाले से पूछा सवाल, जानिए क्या कहा?

Delhi: दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा कर रही लड़की ने कहा कि मैं किस तरह के कपड़े पहनना चाहती हूं इसकी मुझे पूरी आजादी है. मैं ये पब्लिसिटी के लिए नहीं कर रही हूं.

Delhi Metro Viral Girl: दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा कर रही एक 19 साल की लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखने वाली लड़की का नाम रिदम छनाना है. रिदम ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, “अगर मेरे छोटे कपड़े पहनने से परेशानी है तो उनसे भी होनी चाहिए जो मेरी वीडियो बना रहे हैं. मैं किस तरह के कपड़े पहनना चाहती हूं इसकी मुझे पूरी आजादी है. मैं ये पब्लिसिटी के लिए नहीं कर रही हूं न ही फेमस होने के के लिए.

रिदम ने बेबाकी से कहा कि, वो इस बात की बिल्कुल परवाह नहीं करती की लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं. इतना ही नहीं उर्फूी जावेद को लेकर रिदम ने कहा कि वो उन्हें नहीं जानतीं. उन्होंने कहा कि उनके एक दोस्त ने हाल ही में उन्हें उर्फूी जावेद के बारे में बताया. वो कहती हैं कि वो उनके जैसा बनने की कोई कोशिश नहीं कर रही हैं. उन्होंने कहा कि ये उनकी जिंदगी है वो जैसा रहना चाहेंगी रहेंगी.

 Bikini Girl

डीएमआरसी ने जारी किया बयान
दरअसल, दिल्ली मेट्रो ने सोमवार एक बयान जारी किया. इसमें  डीएमआरसी ने कहा कि वो अपने यात्रियों से सभी सामाजिक शिष्टाचार और प्रोटोकॉल के पालन करने का उमीद करती है. दिल्ली मेट्रो की ओर से जारी बयान में ये भी कहा गया कि यात्री ऐसे किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं हो और न ही ऐसा कोई पहनावा पहने जिससे दूसरे यात्रियों की संवेदनाएं आहत हों जाएं.

images 2

उधर दिल्ली मेट्रो की ओर से कहा गया कि डीएमआरसी का संचालन और रखरखाव अधिनियम में ‘अभद्रता’ को धारा 59 के तहत दंडनीय अपराध के रूप में रखा गया है. इतना ही नहीं डीएमआरसी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यात्री मेट्रो जैसी सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में यात्रा करते समय कृपया मर्यादा बनाए रखें.

 Bikini Girl

 

bihar

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *