IBPS SO XII Pre Admit Card

IBPS SO XII Pre Admit Card 2022 | आईबीपीएस एसओ प्री परीक्षा एडमिट कार्ड

IBPS SO XII Pre Admit Card 2022

आईबीपीएस एसओ प्री परीक्षा एडमिट कार्ड

IBPS SO XII Pre Admit Card 2022 : बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) के द्वारा स्पेसलिस्ट ऑफिसर (SO) के 710 पदों पर भर्ती हेतु IBPS SO 2022 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था और आज आयोग द्वारा IBPS SO XII Pre Admit Card भी जारी कर दिया गया है, IBPS SO XII Vacancy 2022 का ऑनलाइन आवेदन किये उम्मीदवार अपना IBPS SO XII Pre Admit Card नीचे दिए लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकतें हैं।

IBPS SO XII Pre Exam Date 2022 की परीक्षा 24 से 31 दिसम्बर 2022 को होगी, जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन किये है वो इस परीक्षा की तैयारी बेहतरीन तरीके से करें ताकि परीक्षा में अच्छे अंक ला पाए, ऐसे में इस लेख के माध्यम से आप IBPS SO XII Pre Admit Card 2022 डाउनलोड करने की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक जानेंगे।

IBPS SO XII Pre Admit Card

IBPS SO XII Recruitment 2022 Online Form – संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नाम आईबीपीएस एसओ भर्ती 2022
भर्ती बोर्ड का नाम बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS)
पद का नाम स्पेसलिस्ट ऑफिसर (SO)
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
विज्ञापन संख्या IBPS SO SPL 12 Exam 2022
पदों की संख्या 710 पद
चयन-प्रकिया प्रारम्भिक और मुख्य परीक्षा
श्रेणी एडमिट कार्ड
आधिकारिक वेबसाइट https://ibps.in

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेेेदन की शुरुआत 01/11/2022
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ 21/11/2022
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि 21/11/2022
प्रारम्भिक परीक्षा तिथि 24-31 दिसम्बर 2022
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि 19/12/2022
मुख्य परीक्षा तिथि 29/01/2023

आवेदन फीस

जनरल/ओबीसी 850/- रुपये
एससी/एसटी/दिव्यांग 175/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोड डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

आयु सीमा – 01/11/2022

न्यूनतम आयु 20 वर्ष
अधिकतम आयु 30 वर्ष

इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

भर्ती का विवरण

पद का नाम पदों की संख्या योग्यता
आईटी ऑफिसर 44 बी लेवल सर्टिफिकेट के साथ बैचलर डिग्री या इंजीनियरिंग डिग्री कंप्यूटर विज्ञान / कंप्यूटर एप्लीकेशन / इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी / इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन या मास्टर डिग्री।
एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर (AFO) 516 कृषि या समकक्ष विषय के साथ इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री।
राजभाषा अधिकारी 25 डिग्री स्तर में एक विषय के रूप में अंग्रेजी के साथ हिंदी में मास्टर डिग्री। या डिग्री स्तर में एक विषय के रूप में हिंदी और अंग्रेजी के साथ संस्कृत में मास्टर डिग्री।
लॉ ऑफिसर 10 कानून में स्नातक की डिग्री 3 वर्ष या 5 वर्ष बार काउंसिल के साथ नामांकित।
एचआर / पर्सनल ऑफिसर 15 कार्मिक प्रबंधन / औद्योगिक संबंध / मानव संसाधन / मानव संसाधन विकास / सामाजिक कार्य / श्रम कानून में मास्टर डिग्री / पीजी डिप्लोमा।
मार्केटिंग ऑफिसर (MO) 100 मार्केटिंग में मास्टर डिग्री / पीजी डिप्लोमा / पीजीडीबीए / पीजीडीबीएम / पीजीपीएम / पीजीडीएम

इसके अलावा पदों और उनके योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें।

IBPS SO Recruitment XII 2022 – वर्गानुसार भर्ती विवरण

पद का नाम जनरल ओबीसी ईडब्ल्यूएस एससी एसटी कुल
आईटी ऑफिसर 18 12 04 07 03 44
एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर (AFO) 206 141 47 84 38 516
राजभाषा अधिकारी 12 06 01 04 02 25
लॉ ऑफिसर 06 02 01 01 0 10
एचआर / पर्सनल ऑफिसर 06 04 01 03 01 15
मार्केटिंग ऑफिसर (MO) 40 28 09 16 07 100

IBPS SO XII Pre Admit Card 2022 ऐसे डाउनलोड करें

यदि आप IBPS SO XII Pre Admit Card को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े, सभी चरणों को पढ़ने के बाद आप यह एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं।

1. यह एडमिट कार्ड वही उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते है जो उम्मीदवार इस फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन किये हैं।
2. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम नीचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
3. यदि आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करेगें तो एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरने का विकल्प दिया रहेगा, जिसको आपको सही-सही भरना है।
4. सभी जानकारी सही प्रकार से भरने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
5. एडमिट कार्ड खुलने के बाद आप उसका प्रिंटआउट ले सकते है या आप अपने फोन में में देख रहे है तो पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करके रख सकतें हैं।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

एडमिट कार्ड डाउनलोड करें आधिकारिक वेबसाइट

besharam-rangUPPSC Pre 2021 Marks with Cutoff

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *